कोण्डागांव में बिजली समस्या का समाधान: 8 नए विद्युत उपकेन्द्रों की होगी स्थापना
कोण्डागांव जिले में लो-वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। जिले में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए आठ नए विद्युत उपकेन्द्रों की स्थापना की जा रही है। इनमें से चार उपकेन्द्रों की स्वीकृति आरडीएस योजना के तहत मिल चुकी है, जिनमें बोटीकनेरा, बोलबोला (कोण्डागांव विकासखंड) और बालोण्ड, शामपुर (माकड़ी विकासखंड) शामिल हैं।
भूमि आबंटन की प्रक्रिया शुरू
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने राजस्व विभाग को सात दिनों के भीतर भूमि आबंटन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत लोहार पारा, पीपरा, लांजोड़ा, रांधना में बनने वाले 33/11 केवी के नए उपकेन्द्रों की भूमि आबंटन प्रक्रिया पहले ही प्रारंभ हो चुकी है। इसके अतिरिक्त 132/33 केवी के जामगांव उपकेन्द्र की भी स्थापना की जा रही है। इन सभी आठ नए उपकेन्द्रों से जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था मजबूत होगी और लो-वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी।
बिजली संबंधी शिकायतों का त्वरित समाधान जारी
जिले में बिजली संबंधी समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 07786-299028 जारी किया गया है। इस नंबर पर सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप के माध्यम से भी शिकायतें भेजी जा सकती हैं। अब तक 55 से अधिक शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, जिनमें से सबसे अधिक बड़ेराजपुर क्षेत्र से आई हैं।
इन गांवों को मिलेगा लाभ
बिजली विभाग के अनुसार, नए उपकेन्द्रों के निर्माण से कई ग्रामीण इलाकों को लाभ मिलेगा:
✅ बोलबोला सब स्टेशन: चिखलपुटी, दूधगांव, कोकोड़ी, जरेबेंदरी, करंजी आदि गांवों को लाभ
✅ बोटीकनेरा सब स्टेशन: सोनाबाल, मड़ानार, नगरी, मुनगापदर, मोहलई, बालासार, मेंडपाल, बोरगांव, गोलावण्ड
✅ शामपुर सब स्टेशन: करमरी, कावरा, उमरगांव, बेलगांव, टेड़मुंडा, लभा, दण्डवन, मारागांव, पवई, हुक्काबेड़ापाथरी
✅ जामगांव सब स्टेशन: केशकाल, विश्रामपुरी, बड़ेराजपुर और फरसगांव के कुछ गांवों को सुविधा
इन उपकेन्द्रों के निर्माण से गांवों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे ग्रामीणों की बिजली से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी और विकास को गति मिलेगी।
