दुर्ग पुलिस ने अवतार मर्डर केस के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार
भिलाई। दुर्ग जिले के जेवरा-सिरसा स्थित ढाबे में हुए कुख्यात अपराधी अवतार सिंह हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में फरार मास्टरमाइंड दीपक ठाकुर और उसके सहयोगी मुकेश्वर साहू उर्फ राजा साहू को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस मामले में चार अन्य आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने फरार आरोपी दीपक ठाकुर पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इनाम घोषित होने के महज दो दिनों के भीतर ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त वाहन XUV 700 भी बरामद कर लिया है। एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट दुर्ग और चौकी जेवरा सिरसा की संयुक्त टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया। बुधवार को दुर्ग पुलिस के भिलाई सिटी एएसपी सुखनंदन राठौर ने मामले का खुलासा किया।
घटना का पूरा विवरण
29 मार्च 2025 को परीक्षा मरकाम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बेटे अवतार मरकाम को आकाश मजूमदार उर्फ सोना ने फोन कर दुर्ग बायपास रोड स्थित इंदर ढाबा बुलाया था। वहां पहले से मौजूद आकाश मजूमदार, दीपक ठाकुर, मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान और होरीलाल पटेल उर्फ बाती ने मिलकर धारदार हथियारों से हमला कर अवतार की हत्या कर दी। इस शिकायत पर जेवरा सिरसा चौकी में अपराध क्रमांक 104/25 के तहत मामला दर्ज किया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन और उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई।
कैसे पकड़े गए आरोपी?
पुलिस की विशेष टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद गवाहों से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान की। पहले चरण में आकाश मजूमदार, मुकेश चौहान, अमन साहू और होरीलाल पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं, मुख्य साजिशकर्ता दीपक ठाकुर और उसके सहयोगी मुकेश्वर साहू की तलाश जारी थी।
फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने रायपुर, धमतरी और बालोद सहित कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दीपक ठाकुर और मुकेश्वर साहू रूआंबांधा बस्ती में छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी:
- दीपक ठाकुर (27 वर्ष), निवासी सिकोला भाठा, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग।
- मुकेश्वर साहू उर्फ राजा साहू (29 वर्ष), निवासी जयन्ती नगर, प्रगति नगर फेस-2, दुर्ग।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस कार्रवाई में एसीसीयू से सउनि पूर्ण बहादुर, सउनि गुप्तेश्वर, प्र.आर प्रदीप सिंह, आरक्षक अनूप शर्मा, कोमल राजपूत, शिव मिश्रा और धीरेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे भी जांच जारी रहेगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
यह रहा अवतार मर्डर केस पर पुनः लिखित समाचार। यदि इसमें कोई और सुधार या अतिरिक्त जानकारी चाहिए तो बताएं!
