जांजगीर-चांपा में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सिवनी में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चांपा पुलिस ने सप्लायर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक लाख रुपये से अधिक कीमत का सामान जब्त किया गया है।



पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चांपा पुलिस ने ग्राम सिवनी में छापा मारा, जहां नितेश देवांगन नामक युवक को 60 नग प्रतिबंधित सिरप ONE REX के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। पूछताछ में नितेश ने बताया कि वह अपने साथी मेवा लाल राठौर के साथ मिलकर यह नशीली सिरप बेच रहा था।

इसके बाद पुलिस ने मेवा लाल के ठिकाने पर दबिश दी और वहां से भी 60 नग ONE REX सिरप बरामद किया। दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि यह प्रतिबंधित दवाईयां उन्हें पेंड्री निवासी महेंद्र साहू से मिलती हैं।

सप्लायर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता से महेंद्र साहू की लोकेशन ट्रेस की और उसे हाथनेवार क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसके पास से 14 नग ONE REX सिरप और परिवहन में इस्तेमाल की जा रही एक स्कूटी जब्त की गई।

कुल बरामदगी और कानूनी कार्रवाई

इस कार्रवाई में पुलिस ने 134 नग ONE REX सिरप (कीमत ₹26,130), बिक्री की गई रकम ₹18,370, एक स्कूटी और तीन मोबाइल सहित कुल ₹1.65 लाख के सामान को जब्त किया है।

तीनों आरोपियों नितेश देवांगन (22 वर्ष), मेवा लाल राठौर (26 वर्ष) और सप्लायर महेंद्र साहू (36 वर्ष) के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की सख्ती जारी

चांपा पुलिस का यह ऑपरेशन नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें अपने क्षेत्र में इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।




Post a Comment

Previous Post Next Post