**बिलासपुर में नर्स की रहस्यमयी मौत: बंद कमरे में लाश, मुंह से झाग और नाक से खून**

 **बिलासपुर में नर्स की रहस्यमयी मौत: बंद कमरे में लाश, मुंह से झाग और नाक से खून**

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव बंद कमरे में बेड पर पड़ा मिला, जिसमें नाक से खून और मुंह से झाग निकल रहा था। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और शव को कब्जे में लिया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, और पुलिस जांच में जुटी है।

सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक, कवर्धा जिले के कुरदुर निवासी प्रिया मरकाम (22) गंगा नगर में किराए के मकान में रहती थी। वह एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत थी। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को ड्यूटी से लौटने के बाद वह अपने कमरे में थी।

**दरवाजा न खुलने पर बढ़ा संदेह**  

मंगलवार सुबह काफी देर तक प्रिया कमरे से बाहर नहीं निकली। मकान मालिक ने पहले सोचा कि वह सो रही होगी, लेकिन दोपहर तक दरवाजा बंद रहने पर उन्हें शक हुआ। आसपास के लोगों को बुलाकर चर्चा की गई, और किसी अनहोनी की आशंका जताई गई।

**पुलिस और परिजनों ने तोड़ा दरवाजा**  

मकान मालिक ने तुरंत सिविल लाइन पुलिस और प्रिया के परिजनों को सूचना दी। परिजन बिलासपुर पहुंचे, और उनकी मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। कमरे के अंदर प्रिया का शव बेड पर पड़ा था। नाक से खून और मुंह से झाग देखकर पुलिस को जहरीले पदार्थ के सेवन का शक हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सटीक कारण पता चलेगा। फिलहाल, मामले की गहन जांच की जा रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post