🚨 **छत्तीसगढ़ कांग्रेस का CM हाउस पर हल्ला बोल!** 🚩
रायपुर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। CM हाउस घेराव से पहले नगर निगम के सामने एक विशाल जनसभा हुई, जिसमें कांग्रेस के प्रमुख नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान बैज और पुलिस के बीच तीखी धक्का-मुक्की देखने को मिली 😡। इस बीच, एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया 😷। कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर अपराधों को रोकने में पूरी तरह विफल होने का आरोप लगाया।
😱 **कांग्रेस का सनसनीखेज खुलासा: रायपुर में 93 मर्डर, 268 रेप!**
कांग्रेस ने चौंकाने वाले आंकड़े जारी करते हुए दावा किया कि केवल रायपुर में ही बीते एक साल में 93 हत्याएं और 268 रेप की वारदातें हुई हैं। प्रदेशभर में अपराध का ग्राफ और डरावना है: 3644 किडनैपिंग, 1114 हत्याएं और 3191 रेप के मामले दर्ज हुए 😢। बैज ने कहा कि रायपुर लूट और अपहरण में भी टॉप पर है, जहां 515 से ज्यादा किडनैपिंग की घटनाएं हुईं 🚨। उन्होंने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनता डर के साये में जी रही है और सरकार अपराध रोकने में नाकाम साबित हुई है 😣।


