छोटी सी आंधी और घंटों बिजली गुल!गर्मी से बेहाल राजधानीवासी, शिकायतें अनसुनी—1912 भी नहीं उठा फोन
रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी में मामूली अंधड़ भी लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनती जा रही है। भीषण गर्मी में जहां राहत की एक बूँद की उम्मीद होती है, वहीं बिजली कटौती ने लोगों की दिनचर्या को पूरी तरह बिगाड़ दिया है। शहर के कई इलाकों में बिना किसी सूचना के बिजली सप्लाई घंटों तक बाधित हो रही है, जिससे आमजन त्राहि-त्राहि कर रहे हैं।
बिजली गुल, नल सूखे, पंखे रुके, फोन भी नहीं उठे!
पत्रिका को बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने फोन कर अघोषित बिजली कटौती की समस्या साझा की। लोगों का कहना है कि बिना सूचना के सुबह-सुबह बिजली बंद होने से घर में पानी की किल्लत, कूलर-पंखे बंद और रोजमर्रा के काम ठप हो जाते हैं। सबसे चिंताजनक बात यह कि बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर 1912 बार-बार व्यस्त मिलता है या फोन उठता ही नहीं।
लो वोल्टेज ने बढ़ाई परेशानी
कटौती के साथ-साथ लो वोल्टेज ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सुंदरनगर, कृष्णा नगर, रावणभांठा जैसे इलाकों में टीवी, फ्रिज, कूलर, एसी जैसे उपकरण या तो चल नहीं रहे या बार-बार ट्रिप हो रहे हैं, जिससे उपकरण खराब होने का खतरा बना हुआ है। उपभोक्ताओं ने मांग की है कि स्थायी समाधान निकाला जाए।
टंकियों में नहीं चढ़ रहा पानी, सुबह-सुबह हाहाकार
सबसे बड़ी दिक्कत उन घरों में है जहां बोरिंग से पानी टंकी में पंप के जरिए भरा जाता है। बिजली न होने और लो वोल्टेज की वजह से मोटर चल नहीं पा रही, नतीजा—पानी की टंकियां खाली, नलों में बूंद भी नहीं।
ऑटो सिस्टम के बावजूद फेल मैनेजमेंट
बिजली विभाग का दावा है कि रायपुर शहर ऑटो सिस्टम से जुड़ा है। एक स्थान पर ट्रांसफार्मर फेल हो तो दूसरे से कनेक्शन जुड़कर सप्लाई बहाल हो सकती है। लेकिन हकीकत यह है कि मैदानी कर्मचारी वैकल्पिक कनेक्शन नहीं जोड़ते, जिससे उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।
इन इलाकों में सबसे ज्यादा बिजली संकट
जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदरबाजार
सुंदरनगर, कृष्णानगर, रावणभांठा
पुरानी बस्ती से बूढ़ातालाब तक
आमापारा क्षेत्र
डीडी नगर
कोटा, टीचर कॉलोनी, भवानी नगर
सीएसपीडीसीएल का दावा
भीम सिंह कंवर (एमडी, सीएसपीडीसीएल) ने कहा कि ‘‘अंधड़ के कारण कुछ क्षेत्रों में सप्लाई प्रभावित हुई है। शिकायत मिलते ही मरम्मत शुरू कर दी जाती है। ऑटो सिस्टम के जरिए सप्लाई चालू करने के निर्देश दिए गए