रिसाली भाजपा मंडल ने आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च
भिलाई।कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भाजपा रिसाली मंडल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एकजुट होकर वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च का आयोजन कृष्णा टॉकिज रोड स्थित शक्ति भवन गेट, हमर मयारू वार्ड 25 पर किया गया।
रैली और कैंडल मार्च से गूंजा देशभक्ति का संदेश
कार्यक्रम में वार्ड 28 के सभी बूथ अध्यक्ष और उनकी टीम ने हिस्सा लिया। देशभक्ति के नारों और मौन श्रद्धांजलि के बीच उपस्थित लोगों ने शहीदों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। मार्च के दौरान लोगों ने कैंडल जलाकर वीर सपूतों को याद किया।
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुआ आयोजन
इस मौके पर रिसाली मंडल के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे, मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, महामंत्री दशरथ साहू, पार्षद मनीष यादव, भूपेन्द्र दास, जिला कन्या संयोजिका संस्कृति वर्मा और प्रवीण सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
"शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा"
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा और देश की अखंडता के लिए हर कदम पर भाजपा परिवार साथ खड़ा रहेगा।