नेवई डैम में दर्दनाक हादसा: नाबालिग की डूबने से मौत, SDRF ने घंटों की मशक्कत के बाद शव निकाला बाहर
दुर्ग।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बुधवार रात एक हृदयविदारक घटना घटी। नेवई डैम में डूबने से 17 वर्षीय अरविंद कोसले की मौत हो गई। जैसे ही हादसे की सूचना मिली, मौके पर एसडीआरएफ की टीम को भेजा गया। कई घंटे की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आखिरकार शव को पानी से बाहर निकाला जा सका।
कैंप 1 का रहने वाला था अरविंद
मृतक अरविंद कोसले भिलाई छावनी थाना क्षेत्र के वार्ड 24, कैंप 1 का निवासी था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह डैम तक कैसे पहुंचा और किन परिस्थितियों में यह हादसा हुआ। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
SDRF की टीम ने झोंकी पूरी ताकत
एसडीआरएफ प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें युवक के डूबने की खबर मिली, टीम प्रभारी ईश्वर खरे के नेतृत्व में राजू महानंद, भूपेंद्र सिंह, थानेश्वर, महेश गंधर्व, दिलीप कुमार, रमेश कुमार और विनय यादव को मौके पर भेजा गया।टीम ने अंधेरे और गहराई के बावजूद कई घंटे तक लगातार डाइविंग कर शव को खोजा और अंततः सफलता मिली। शव को पानी से बाहर निकालकर पुलिस को सौंपा गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
नेवई थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और अब इस घटना की तहकीकात की जा रही है। पुलिस मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मरचुरी भेज दिया गया