रायपुर: राजधानी रायपुर में बीती रात एक फैक्ट्री में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने फैक्ट्री में घुसकर कॉपर वायर के कई बंडलों को चुरा लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गया करीब चार लाख रुपये का माल भी जब्त कर लिया है।
कैसे दिया गया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, यह घटना रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निजी फैक्ट्री की है। फैक्ट्री मालिक ने सुबह जब ताला टूटा देखा और अंदर जाकर निरीक्षण किया, तो पाया कि वहां रखे कॉपर वायर के कई बंडल गायब हैं। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना उरला थाने में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और फैक्ट्री के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज में रात के अंधेरे में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को फैक्ट्री के आसपास घूमते और दीवार फांदते हुए देखा गया। आरोपियों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ा और बड़े ही सुनियोजित तरीके से कॉपर वायर के बंडलों को एक वाहन में लादकर फरार हो गए।
पुलिस की तत्परता से हुआ खुलासा
फैक्ट्री से मिले सुराग और स्थानीय मुखबिरों की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। तीनों आरोपी रायपुर के ही रहने वाले हैं और पहले भी चोरी की घटनाओं में लिप्त रह चुके हैं। पुलिस ने शुक्रवार सुबह दबिश देकर इन्हें शहर के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया और चोरी के माल को छिपाने की जगह भी बताई।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर छिपाया गया माल बरामद किया, जिसमें कॉपर वायर के कई बंडल, एक ट्रॉली और औजार शामिल हैं। बरामद माल की कुल कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस का बयान
उरला थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान शिवकुमार (27), राकेश (25) और विजय (30) के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा, "फैक्ट्री में चोरी की इस घटना को बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया था। लेकिन हमारी टीम की त्वरित कार्रवाई से मामला सुलझ गया और चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया गया।"
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि आगे की पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि इन आरोपियों के साथ और कोई व्यक्ति इस चोरी में शामिल था या नहीं। इसके अलावा चोरी में इस्तेमाल किए गए वाहन की भी जांच की जा रही है कि वह कहां से आया था और किसके नाम पर पंजीकृत है।
औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाएं
रायपुर के औद्योगिक इलाकों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। फैक्ट्रियों में रखे महंगे सामान, खासकर कॉपर, एल्यूमीनियम और मशीनरी, चोरों के निशाने पर रहते हैं। फैक्ट्री मालिकों ने पुलिस प्रशासन से औद्योगिक क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और निगरानी तंत्र को मजबूत करने की मांग की है।