**छत्तीसगढ़ शॉकिंग न्यूज़: बीएसएफ जवान ने छात्रा को शादी का झांसा देकर 6 साल तक किया शोषण, अब शादी से मुकरा**
दुर्ग, छत्तीसगढ़: एक सनसनीखेज मामले में बीएसएफ के जवान कुंदन सिन्हा पर पीएससी की तैयारी कर रही एक छात्रा को शादी का झांसा देकर 6 साल तक बलात्कार करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर अजाक थाना पुलिस ने बालोद, सुरेगांव निवासी कुंदन के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
**प्रेम जाल में फंसाकर किया शोषण**
पुलिस के अनुसार, पीड़िता 2019 में दुर्ग आई थी और किराए के मकान में रहकर पीएससी की कोचिंग कर रही थी। यहीं उसकी मुलाकात कुंदन सिन्हा से हुई, जो उसी कोचिंग में पीएसपी की तैयारी कर रहा था। दोनों में दोस्ती हुई और जल्द ही कुंदन ने छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। शादी का वादा कर उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और 6 साल तक उसका शोषण करता रहा।
**शादी तय होने के बाद भी तोड़ा भरोसा**
युवती के परिजनों ने उसकी शादी किसी अन्य युवक से तय की थी, लेकिन कुंदन ने शादी का वादा कर उस रिश्ते को तुड़वा दिया। बीएसएफ में नौकरी लगने के बाद भी वह छुट्टियों में युवती से मिलता और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। लेकिन 2024 में कुंदन ने दूसरी लड़की से शादी की तैयारी शुरू कर दी। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसकी शादी रुकवा दी गई।
**इकरारनामे के बाद भी धोखा**
कुंदन के परिजनों ने इकरारनामा तैयार कर पीड़िता से शादी का वादा किया था, लेकिन अब कुंदन शादी से साफ मुकर गया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अजाक थाना की टीम मामले की गहन जांच में जुट गई है।
यह मामला न केवल बीएसएफ जवान की करतूत को उजागर करता है, बल्कि समाज में प्रेम और विश्वास के नाम पर महिलाओं के शोषण की गंभीर समस्या को भी सामने लाता है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।