**छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज़: ड्राइवर को बेल्ट से पीटा, थूक चटवाया… गुस्साए ड्राइवरों ने ठेकेदार और मैनेजर की कर दी धुनाई**
रायपुर, छत्तीसगढ़: कांकेर जिले के दुधावा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां भारत माला प्रोजेक्ट के ठेकेदार ने डीजल चोरी के आरोप में एक ड्राइवर को बेल्ट से बेरहमी से पीटा और थूककर चाटने को मजबूर किया। इस गुंडई का वीडियो वायरल होने के बाद अगले ही दिन गुस्साए ड्राइवरों ने ठेकेदार को घेरकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने आए कंपनी मैनेजर भी ड्राइवरों के गुस्से का शिकार हो गया।
**पहले सैलरी रोकी, फिर ड्राइवर पर जुल्म**
जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोंडागांव के बासनवाही में हुई। ठेकेदार ने डीजल चोरी का आरोप लगाकर ड्राइवर को न सिर्फ पीटा, बल्कि उसका अपमान भी किया। इस घटना का वीडियो ठेकेदार ने ही वायरल कर दिया। लेकिन 29 अप्रैल को ड्राइवरों ने एकजुट होकर इसका बदला लिया। सड़क पर ठेकेदार की बेरहमी से पिटाई की गई और मैनेजर को भी नहीं बख्शा गया।
**भारत माला प्रोजेक्ट में विवादों का अंबार**
यह मामला कांकेर-कोंडागांव के बीच बन रहे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े टनल प्रोजेक्ट से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने ड्राइवरों की सैलरी रोक रखी है, जिससे वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इस बीच कुछ ड्राइवरों पर घर चलाने के लिए डीजल चोरी का आरोप लगा। प्रोजेक्ट में अब तक ड्राइवर और हेल्पर समेत 4 लोगों की मौत का मुद्दा भी सुर्खियों में है, जिनमें से कुछ मौतें संदिग्ध बताई जा रही हैं।
**राजनीतिक तूल पकड़ रहा मामला**
कांग्रेस ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने ठेकेदार की गुंडई और ड्राइवरों के साथ अमानवीय व्यवहार को लेकर सवाल उठाए हैं। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है और प्रोजेक्ट में काम करने वालों के हालात पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।