भिलाई में तूफान का तांडव: 32 जगहों पर पेड़ धराशायी, बंद हुए रास्ते, रातभर चला राहत कार्य
भिलाई। गुरुवार शाम आई तेज आंधी ने भिलाई टाउनशिप में भारी तबाही मचाई। तेज हवाओं ने सड़कों पर खड़े मजबूत पेड़ों को जड़ से उखाड़ फेंका। सिर्फ भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के उद्यान विभाग को 32 से अधिक स्थानों से पेड़ गिरने की सूचना मिली है, जिससे कई मुख्य मार्ग बाधित हो गए।
सेंट्रल एवेन्यू बना तबाही का केंद्र
इस बार सबसे ज्यादा असर सेंट्रल एवेन्यू में देखने को मिला, जहां कई विशालकाय पेड़ सड़कों पर गिर पड़े। अंधेरा होते ही BSP का उद्यान विभाग बिना देरी किए मौके पर पहुंचा और पेड़ों को हटाने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू किया।
JCB से हटाए गए पेड़, रातभर चला ऑपरेशन
जगह-जगह सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली गई। सेक्टर 7, सेक्टर 5 और मिराज टॉकीज मार्ग पर पेड़ गिरने से रास्ते पूरी तरह बंद हो गए। लोगों को वैकल्पिक रास्तों से निकलना पड़ा।
सड़कें बनी जंगल जैसी, मुश्किल में फंसे राहगीर
सेक्टर 1 से लेकर सेक्टर 9 तक कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां और तने सड़क पर फैल गए। इससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। कई जगहों पर तो वाहन भी फंसे रहे।
प्रशासन अलर्ट मोड पर
उद्यान विभाग के प्रभारी डॉ. एनके जैन ने बताया कि “हमारी टीमें रातभर काम में जुटी रहीं। पहले प्रमुख मार्गों को क्लियर किया गया और फिर आवासीय क्षेत्रों में काम शुरू हुआ।” उन्होंने बताया कि सेक्टर 6 पेट्रोल पंप के पास 3 बड़े पेड़ गिरे, जिन्हें हटाने में घंटों लगे।
अंधेरे में भी नहीं थमा काम
अंधेरा और मुश्किल हालातों के बावजूद विभाग की टीमें रुकी नहीं। जब तक रास्ते खुले नहीं, राहत कार्य जारी रहा। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन के इस तत्परता की सराहना की।
तस्वीरें बता रही हैं हालात
हर गिरे हुए पेड़ के पीछे एक कहानी थी – कहीं जाम में फंसे लोग, कहीं बिजली की लाइनें प्रभावित, तो कहीं बच्चों को घर लौटने में परेशानी। यह आंधी भले ही कुछ घंटों की थी, लेकिन इसका असर शहर की रफ्तार पर गहरा पड़ा।