धमतरी में करंट की चपेट में आकर टेलर की मौत: ट्रांसफॉर्मर से रिसते करंट ने ले ली जान बारिश में गीली जमीन और खुली वायरिंग बनी हादसे की वजह, स्थानीयों ने जताया आक्रोश


 

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबाग इलाके में एक दर्जी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय दाऊलाल नामदेव के रूप में हुई है, जो गणेश चौक, खोड़िया तालाब के पास रहते थे।

जानकारी के अनुसार, सुबह हल्की बारिश हो रही थी और दाऊलाल रोज की तरह अपनी सिलाई की दुकान खोलने पहुंचे। जैसे ही उन्होंने दुकान का शटर उठाया, पास में लगे ट्रांसफॉर्मर से करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी चपेट में वे आ गए। करंट लगते ही वे वहीं गिर पड़े।

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल रक्तदान एम्बुलेंस को सूचना दी और दाऊलाल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि बारिश के चलते दुकान के सामने की जमीन और शटर पूरी तरह भीग चुके थे। इसी दौरान ट्रांसफॉर्मर से लीक हो रहे करंट ने जानलेवा रूप ले लिया।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि शहर के कई हिस्सों में ट्रांसफॉर्मर खुले और जमीन से बहुत नीचे स्तर पर लगे हैं। ऐसे में बारिश के दौरान करंट फैलने का खतरा बना रहता है। लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को हादसे की बड़ी वजह बताया है और ट्रांसफॉर्मर को ऊंचाई पर स्थापित करने व खुली वायरिंग हटाने की मांग की है।

बिजली विभाग की जवाबदेही तय होनी चाहिए
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी कई बार खुले ट्रांसफॉर्मर को लेकर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हादसे के बाद इलाके में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, नगर निगम और बिजली विभाग की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post