बिलासपुर, छत्तीसगढ़ – जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक की लाठी-डंडे से पिटाई के बाद मौत हो गई। मृतक की पहचान मुंगेली निवासी 38 वर्षीय नंदकुमार वैष्णव के रूप में हुई है, जो पुट्टी-पोताई का काम करता था और हाल ही में बोदरी इलाके में रहने लगा था।
जानकारी के अनुसार, नंदकुमार का पहले एक महिला से प्रेम संबंध था, जिसकी हाल ही में शादी हो चुकी थी। बुधवार रात करीब 8.30 बजे वह अपनी पूर्व प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा। उस वक्त महिला अपने मायके आई हुई थी। दोनों के बातचीत करते देख महिला के पति और परिजनों ने उसे वहां से भगा दिया। कुछ देर बाद जब नंदकुमार दोबारा मिलने पहुंचा, तो महिला के पति गौकरण गेंदले, भाई गजेन्द्र सेंगर और रिश्तेदार शैलेन्द्र सेंगर ने उसे घेरकर बेरहमी से पीट दिया।
लाठी-डंडों से हुई इस मारपीट में नंदकुमार के हाथ, पैर, कंधे, पीठ और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई, जिसके बाद पुलिस की मदद से उसे बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
लेकिन रात करीब 12.30 बजे नंदकुमार की तबीयत फिर से बिगड़ने लगी। परिजन उसे दोबारा अस्पताल लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद चकरभाठा पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया है। प्रारंभिक रिपोर्ट में अंदरूनी चोट से मौत का स्पष्ट उल्लेख नहीं है, लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गौकरण, गजेन्द्र और शैलेन्द्र को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट करने की बात स्वीकार की है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने जांच तेज करने और डॉक्टर से शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अब हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की विवेचना जारी है।