दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (दुर्ग यूनिवर्सिटी) की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार देर रात साइबर हमला हुआ। अज्ञात हैकर्स ने वेबसाइट को हैक कर वहां अंग्रेजी में अपशब्दों से भरा एक धमकी भरा संदेश पोस्ट कर दिया। इस संदेश में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हमले का जिक्र करते हुए चेतावनी दी गई कि यदि 'हमारी सीमाओं' या 'साइबर स्पेस' में घुसपैठ की कोशिश की गई, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
इस घटना के बाद आशंका जताई जा रही है कि हमले के पीछे पाकिस्तानी हैकर्स का हाथ हो सकता है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्थिति पर जल्द काबू पा लिया। रजिस्ट्रार भूपेंद्र कुलदीप ने बताया कि वेबसाइट कुछ समय के लिए हैंग हो गई थी, जिसे शटडाउन कर महज 15 मिनट में रिस्टोर कर लिया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल वेबसाइट सामान्य रूप से कार्य कर रही है।
साइबर सुरक्षा से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के हमले शैक्षणिक संस्थानों पर दुर्लभ हैं, लेकिन यह घटना बताती है कि साइबर सुरक्षा के प्रति लापरवाही भारी पड़ सकती है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।