कोरबा में चलते ट्रेलर में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से हादसा; बड़ा नुकसान टला


 

कोरबा। शहर के सर्वमंगला-कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर सोमवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बरमपुर मोड़ के पास खड़े एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। ट्रेलर चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर नाश्ता करने गया था। तभी ट्रक के केबिन से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मौके पर हल्की बारिश हो रही थी, जिससे आग और भड़क गई। घटना के समय वहां कई अन्य भारी वाहन भी खड़े थे। आनन-फानन में आसपास के ट्रक हटाए गए। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

सूचना मिलते ही सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को हटाया, क्योंकि भीड़ के चलते सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी।

पुलिस का कहना है कि समय रहते कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने वाहन मालिक को सूचना देकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post