रायपुर। आरंग थाना क्षेत्र में नहाते समय ट्रक ड्राइवर के मोबाइल और नकदी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। वह पहले फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर ठगी कर चुका है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम टेकारी (कुंडा) थाना मंदिर हसौद निवासी छगन लाल साहू पेशे से ट्रक चालक है। 18 जून को वह अपने साथी के साथ ट्रक लेकर हिरमी जा रहा था। रास्ते में आरंग के पास तालाब में नहाने के लिए रुके। इसी दौरान उनके कपड़े में रखा मोबाइल और नकदी चोरी हो गई। घटना की शिकायत आरंग थाने में दर्ज कराई गई।
पुलिस ने इलाके में पूछताछ और जांच के बाद विधानसभा क्षेत्र निवासी हेमंत जाधव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने चोरी करना कबूल कर लिया। आरोपी के पास से मोबाइल फोन और एक दोपहिया वाहन बरामद किया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पहले फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। फिलहाल पुलिस उससे और पूछताछ कर रही है।
पुलिस कर रही जांच, पुराने मामलों की भी होगी पड़ताल
आरंग पुलिस अब आरोपी के पुराने मामलों की भी जानकारी जुटा रही है। आशंका है कि उसने अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।