स्मार्ट सिटी घोटाले में बड़ा खुलासा: युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे गिरफ्तार, मुख्य आरोपी केके श्रीवास्तव पहले से जेल में


 

रायपुर में बहुचर्चित स्मार्ट सिटी घोटाले में पुलिस ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाते हुए युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे को गिरफ्तार कर लिया। उस पर आरोप है कि उसने इस घोटाले के मुख्य आरोपी केके श्रीवास्तव को फरार कराने में मदद की थी। इससे पहले केके श्रीवास्तव को सोमवार को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था।

गाड़ी में छिपाकर आरोपी को घुमाता रहा नेता

पुलिस जांच में सामने आया है कि आशीष शिंदे न केवल आरोपी को अपनी गाड़ी में छिपाकर शहर भर में घूमाता रहा, बल्कि पुलिस से बचाने के लिए लगातार उसे अलग-अलग जगहों पर ले जाता रहा। कॉल डिटेल और CCTV फुटेज के आधार पर यह साफ हुआ कि शिंदे आरोपी की फरारी में पूरी तरह शामिल था।

300 करोड़ का लेन-देन, ED की नजर

केके श्रीवास्तव के बैंक खातों की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। उसके खातों में करीब 300 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है, जिनमें से कई खाते EWS वर्ग के लोगों के नाम पर खोले गए थे। पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी है और ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी है।

कहां से शुरू हुआ मामला?

इस ठगी की शुरुआत तब हुई जब श्रीवास्तव ने दिल्ली के कारोबारी अशोक रावत से स्मार्ट सिटी और एनआरडीए में 500 करोड़ के ठेके दिलाने के नाम पर 15 करोड़ रुपये ले लिए। जब काम नहीं मिला तो रावत ने पैसे लौटाने का दबाव बनाया। आरोपी ने कुछ रकम लौटाई और बाकी के लिए चेक दिए, लेकिन रकम नहीं मिली।

भोपाल से बदले हुलिए में हुई थी गिरफ्तारी

पुलिस ने श्रीवास्तव को 20 जून की रात भोपाल में एक किराए के मकान से पकड़ा था, जहां वह नाम और हुलिया बदलकर छिपा था। इस गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले में कई नए नामों की भी जांच हो रही है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह में कई राजनीतिक और कारोबारी चेहरे भी शामिल हैं।

जांच का दायरा बढ़ा

अब पुलिस और साइबर क्राइम टीम डिजिटल फोरेंसिक जांच में जुटी है। सोशल मीडिया चैट्स, बैंकिंग ट्रांजैक्शन और कॉल रिकॉर्ड्स खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घोटाले में और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।

अभी और खुलासों की उम्मीद
यह घोटाला अब प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा रहा है। पुलिस के मुताबिक, आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post