छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा भार, अगस्त से चुकानी होगी महंगी बिजली नए टैरिफ का ऐलान आज, घरेलू से लेकर कॉमर्शियल उपभोक्ताओं तक सभी पर असर


 

छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है। राज्य में अगस्त माह से बिजली महंगी हो जाएगी। छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग आज शुक्रवार को दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नए बिजली टैरिफ का ऐलान करेगा। इसके बाद उपभोक्ताओं को अगले माह से बढ़ा हुआ बिजली बिल भरना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार, घरेलू उपभोक्ताओं को अब हर यूनिट पर 10 से 15 पैसे अधिक देने होंगे। वहीं, कॉमर्शियल और कृषि उपभोक्ताओं पर भी अतिरिक्त भार पड़ेगा। अधिकारियों ने बताया कि बढ़ोतरी का मुख्य कारण बिजली कंपनी को हो रहे घाटे की भरपाई है।

20 जून से शुरू हुई थी प्रक्रिया, कांग्रेस ने जताया था विरोध

गौरतलब है कि बिजली दरें बढ़ाने की प्रक्रिया 20 जून से शुरू हो गई थी। उस दौरान आयोग ने जनसुनवाई कर उपभोक्ताओं से सुझाव मांगे थे। सुनवाई के दौरान कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। इसके बावजूद आयोग ने बिजली कंपनी, किसानों और अन्य उपभोक्ताओं की बातें सुनकर दरें बढ़ाने का निर्णय लिया।

कंपनी ने मांगी थी 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) ने 4550 करोड़ रुपए के घाटे का हवाला देते हुए 20 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी का प्रस्ताव आयोग को भेजा था। कंपनी का कहना है कि लाइन लॉस और बिजली चोरी से भारी नुकसान हुआ है।

65 लाख से अधिक उपभोक्ताओं पर असर

प्रदेश में वर्तमान में 65 लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं, जिनमें बीपीएल, घरेलू, कॉमर्शियल और कृषि उपभोक्ता शामिल हैं। नए टैरिफ में बीपीएल और कृषि उपभोक्ताओं पर अपेक्षाकृत कम असर पड़ेगा, जबकि कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को ज्यादा भुगतान करना होगा।

2024 में भी बढ़ी थी दरें, चुनावी साल में मिली थी राहत

बिजली दरें आखिरी बार जून 2024 में बढ़ाई गई थीं। उससे पहले 2023 में विधानसभा चुनाव के कारण बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी।

आयोग ने दिया आश्वासन: सबका रखा गया है ध्यान

बिजली नियामक आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने कहा कि दर बढ़ोतरी पर उपभोक्ताओं की आपत्तियों पर विचार किया गया है। उन्होंने कहा कि टैरिफ तय करते समय कंपनी के घाटे और उपभोक्ताओं की परेशानी दोनों का संतुलन रखा गया है। उन्होंने दावा किया कि आयोग का उद्देश्य उपभोक्ताओं को राहत देना भी है।

अब नजरें टैरिफ के आधिकारिक ऐलान पर

प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं की नजरें अब दोपहर में होने वाली प्रेस कांफ्रेंस पर टिकी हैं, जहां नए टैरिफ का विस्तृत ऐलान होगा। बिजली दरों में बढ़ोतरी के साथ प्रदेश में एक बार फिर महंगाई को लेकर चर्चा तेज होना तय है।

Post a Comment

Previous Post Next Post