पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 13 जुलाई को होगा एग्जाम


 

छत्तीसगढ़ में पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। परीक्षा आयोजन संस्था व्यापम ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 13 जुलाई को होगा।

फीस जमा कर फॉर्म अधूरा छोड़ने वालों को भी मौका
इस बार उन उम्मीदवारों को भी परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिला है, जिन्होंने ऑनलाइन फीस तो जमा कर दी थी, लेकिन किसी कारणवश आवेदन फॉर्म सब्मिट नहीं कर पाए थे। व्यापम ने ऐसे अभ्यर्थियों का भी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

113 पदों पर भर्ती, 20 हजार से ज्यादा आवेदन
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 113 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें 96 पद सिविल सब इंजीनियर के हैं, जबकि 17 पद विद्युत व यांत्रिकी सब इंजीनियर के लिए रखे गए हैं। परीक्षा के लिए इस बार 20 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

पांच शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्र
परीक्षा का आयोजन रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर और जगदलपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। प्रशासन ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए विशेष तैयारियां की हैं।

एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र अनिवार्य
परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध पहचान पत्र भी अनिवार्य रूप से ले जाना होगा। मान्य पहचान पत्रों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि शामिल हैं। बिना पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पीएचई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द
उधर, पीएचई सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट भी इस सप्ताह जारी होने की संभावना है। व्यापम द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 27 अप्रैल को किया गया था। संबंधित अधिकारियों के अनुसार, परिणाम की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और इसे जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण निर्देश:

  • एडमिट कार्ड व्यापम की वेबसाइट से डाउनलोड करें।

  • परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचे।

  • एडमिट कार्ड व पहचान पत्र दोनों अनिवार्य हैं।

  • परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।

Post a Comment

Previous Post Next Post