बिलासपुर में चाकूबाजी पर सख्ती: स्टाइलिश चाकू लेकर घूम रहे दो युवक गिरफ्तार, 40 से ज्यादा ऑनलाइन ऑर्डर की जांच


 

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ – शहर में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में हुई कुछ वारदातों के बाद अब पुलिस ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। शहर में खुलेआम चाकू लेकर घूमने वालों और ऑनलाइन माध्यम से धारदार हथियार मंगाने वालों के खिलाफ सघन अभियान शुरू किया गया है। इसी कड़ी में रविवार को तारबाहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्टाइलिश बटनदार चाकू लेकर घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से कुल 10 धारदार बटनदार चाकू बरामद किए गए हैं।

पुलिस की सजगता से हुई गिरफ्तारी

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास कुछ युवक हथियार लेकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। इस सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन सर्विस प्रोवाइडर क्षेत्र में घेराबंदी की। छानबीन के दौरान सरकंडा क्षेत्र के अशोक नगर, डीएलएस कॉलेज के पास रहने वाले 19 वर्षीय निखिल साहू को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से आठ स्टाइलिश बटनदार चाकू बरामद हुए। इसके अलावा, दूसरे आरोपी सुमित चौरसिया (20 वर्ष), जो गौरेला के मंगली बाजार हनुमान मंदिर के पास का निवासी है, के पास से दो चाकू बरामद किए गए।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को तारबाहर थाने लाकर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और न्यायिक कार्यवाही की जा रही है।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हथियारों की खरीद पर नजर

पुलिस की जांच यहीं नहीं रुकी। एसीसीयू टीम ने हाल के दिनों में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्मों से चाकू व अन्य धारदार हथियार मंगवाने वालों की सूची खंगाली। इस जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। बिलासपुर जिले में कुल 40 ऐसे व्यक्ति चिन्हित किए गए हैं, जिन्होंने विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के माध्यम से स्टाइलिश और बटनदार चाकू मंगवाए थे।

पुलिस ने इन सभी 40 लोगों को थानों में बुलाकर पूछताछ की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि इनमें से अधिकांश ने चाकू घरेलू उपयोग जैसे सब्जी काटने आदि के लिए मंगवाए थे। हालांकि, पांच युवकों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। उनके द्वारा मंगवाए गए चाकुओं का स्वरूप, मात्रा और व्यवहार जांच के दायरे में आया।

संदिग्धों के खिलाफ भी कार्रवाई

पुलिस ने इन पांच संदिग्ध युवकों को संबंधित थानों को सौंप दिया। इनमें सरकंडा थाना से एक, सिरगिट्टी से दो, मस्तूरी और चकरभाठा थानों से एक-एक युवक शामिल हैं। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।

सीएसपी सिंह ने स्पष्ट किया कि शहर में किसी भी व्यक्ति को बिना वैध कारण या लाइसेंस के धारदार हथियार लेकर घूमने की अनुमति नहीं है। विशेषकर बटनदार या फोल्डिंग चाकू जैसे हथियार कानून की नजर में प्रतिबंधित श्रेणी में आते हैं। ऐसे में इन्हें लेकर घूमना अपराध की श्रेणी में आता है और कठोर दंड का प्रावधान है।

अपराधों में बटनदार चाकू का बढ़ता उपयोग

पुलिस के अनुसार, हाल के दिनों में कई झगड़ों, लड़ाई-झगड़े, रंगदारी और छोटी-मोटी वारदातों में स्टाइलिश बटनदार चाकू का इस्तेमाल देखा गया है। इन चाकुओं की खास बात यह होती है कि ये छोटे होते हैं, आसानी से छिपाए जा सकते हैं और एक बटन दबाते ही फोल्डिंग ब्लेड बाहर आ जाता है। यही वजह है कि युवा वर्ग में ये तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, लेकिन इसके दुरुपयोग से अपराधों में तेजी आई है।

स्कूल-कॉलेजों के पास बढ़ाई जाएगी पेट्रोलिंग

पुलिस अब इस मुहिम को और व्यापक बनाने की तैयारी में है। विशेषकर स्कूल-कॉलेजों के पास पेट्रोलिंग बढ़ाने का फैसला लिया गया है। क्योंकि युवाओं में ऐसे चाकुओं के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। साथ ही, सभी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स को पत्र भेजकर ऐसे हथियारों की बिक्री के संबंध में जानकारी मांगी जाएगी और यदि कोई प्लेटफॉर्म बिना वैध प्रक्रिया के ऐसे हथियार बेचते पाया गया तो उस पर भी कार्रवाई होगी।

जनजागरूकता की भी योजना

बिलासपुर पुलिस अब स्कूलों और कॉलेजों में जाकर जनजागरूकता अभियान भी चलाएगी, जिसमें छात्रों को यह समझाया जाएगा कि स्टाइलिश दिखने वाले ये चाकू किस तरह अपराध की ओर ले जा सकते हैं और इसके कानूनी परिणाम क्या होते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post