छत्तीसगढ़ | 18 जुलाई 2025:
अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए आबकारी विभाग ने बीते 6 दिनों के भीतर तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमार कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन कार्रवाइयों में कुल 72.1 बल्क लीटर कच्ची व देशी शराब, 390 किलो महुआ लाहन और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। जब्त सामग्री की बाजार कीमत लगभग 79,500 रुपये आंकी गई है।
सरोदा गांव में सबसे बड़ी कार्रवाई
12 जुलाई को सरोदा गांव के पास नाले के किनारे दबिश दी गई, जहां परसादी बैगा (31) को अवैध शराब बनाने और रखने के आरोप में पकड़ा गया। उसके कब्जे से 44 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब, 34 ड्रमों में 390 किलो महुआ लाहन और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। इस पूरी सामग्री की कीमत 73,900 रुपये बताई गई है।
मिट्टी के ढेर में छिपाकर रखी थी शराब
13 जुलाई को दूसरी कार्रवाई ग्राम रवेली में की गई। यहां आरोपी रोशनी बाई चतुर्वेदी (33) अपने घर के पीछे मिट्टी के ढेर में 45 पाव देशी शराब छिपाकर रखी थी। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छापा मारते हुए 3,600 रुपये मूल्य की शराब बरामद की गई।
लगातार दबिश, प्रशासन सख्त
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान 12 से 17 जुलाई तक चलाया गया, जिसमें कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अलग-अलग स्थानों से शराब जब्त की गई। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अवैध शराब कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
आम जनता से सहयोग की अपील
अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समाज को नशा मुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।