दुर्ग में दो जगहों पर आग का कहर: कार और हॉलर मिल जलकर खाक, दमकल ने समय रहते पाया काबू



दुर्ग जिले में मंगलवार को आगजनी की दो बड़ी घटनाएं सामने आईं। एक ओर शहर के कर्मचारी नगर में सड़क किनारे खड़ी एक कार में आग लग गई, तो वहीं दूसरी तरफ अंडा थाना क्षेत्र के कुथरेल गांव स्थित एक पुराने हॉलर मिल में भीषण आग भड़क उठी। दोनों ही मामलों में समय रहते फायर ब्रिगेड ने मोर्चा संभाला और आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि इन घटनाओं में हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।

कार में अचानक लगी आग, मचा हड़कंप

पहली घटना दुर्ग शहर के कर्मचारी नगर वार्ड क्रमांक 16 की है। यहां सड़क किनारे खड़ी एक कार (CG06E3100) में अचानक आग लग गई। चंद मिनटों में कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैल रही थी। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कार में आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।

कुथरेल गांव के हॉलर मिल में भीषण आग

दूसरी घटना अंडा थाना क्षेत्र के कुथरेल गांव की है। यहां नरेंद्र चंद्राकर के पुराने हॉलर मिल में अचानक आग भड़क उठी। बताया गया कि इस मिल को किसी व्यक्ति को बारदाना गोदाम के रूप में किराए पर दिया गया था। आशंका जताई जा रही है कि मिल के ऊपर से गुजरने वाली बिजली लाइन में स्पार्किंग होने के कारण आग लगी। देखते ही देखते गोदाम में रखी सामग्री जलने लगी। गांव वालों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई।

दमकल की त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा

अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ही घटनाओं की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत रवाना कर दी गई थीं। उनकी त्वरित कार्रवाई से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। हालांकि दोनों घटनाओं में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन आर्थिक नुकसान जरूर हुआ है।

जांच जारी, लोग सहमे

फिलहाल दोनों मामलों की जांच जारी है। कार मालिक और मिल संचालक को आग से बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। इन घटनाओं के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post