रायपुर। देवपुरी इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका अपने भतीजे के साथ बाइक से गांव जा रही थी। यह हादसा रविवार दोपहर करीब पौने 3 बजे का है।
जानकारी के मुताबिक, डूमरतराई निवासी ओम प्रकाश साहू अपनी बड़ी मां हीराबाई साहू के साथ बाइक से कुरुद जा रहा था। जैसे ही वह देवपुरी के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही हीराबाई सड़क पर गिर गई और ट्रक का पिछला पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। हादसा इतना भीषण था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ओम प्रकाश साहू की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।