दुर्ग ज़िले के रसमड़ा स्थित एक पेट्रोल पंप पर डीजल चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यह घटना 17 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे अंजोरा चौकी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। चोरी की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सफेद रंग की एक कार में सवार तीन अज्ञात युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उन्होंने पहले से खड़े ट्रकों को निशाना बनाया और पाइप व ड्रम की मदद से डीजल निकालने लगे। करीब आधे घंटे तक तीनों आरोपी एक के बाद एक ट्रकों से डीजल निकालते रहे और फिर कार में ड्रम भरकर फरार हो गए। इस दौरान पेट्रोल पंप या ट्रक चालकों की ओर से कोई रोक-टोक नहीं हुई, क्योंकि उस वक्त ट्रक ड्राइवर मौके पर मौजूद नहीं थे।
चोरी की कुल मात्रा करीब 1200 लीटर बताई जा रही है, जिसकी बाजार कीमत एक लाख रुपए से अधिक है। ट्रक चालकों को जब चोरी का पता चला तो वे तुरंत थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले में IPC की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों और फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों और ट्रक ड्राइवरों ने इस घटना को लेकर चिंता जताई है और पुलिस से पेट्रोल पंप जैसे संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। मामले की जांच जारी है।