कोरबा (छत्तीसगढ़), 18 जुलाई। जिले में गुरुवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई जब यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया पर जानलेवा हमला किया गया। घटना बालको से लौटते समय तानसेन चौक के पास की है, जहां दो युवकों ने उन्हें शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर लोहे की सरिया से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार, नितिन चौरसिया बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में राजेश कसेर (22) और शराफत (26) नामक दो युवक उन्हें रोककर शराब के लिए पैसों की मांग करने लगे। चौरसिया द्वारा इंकार किए जाने पर राजेश ने जबरन जेब से पैसे निकालने की कोशिश की और गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान शराफत भी वहां आ गया और दोनों ने मिलकर सरिया से हमला कर दिया।
इस हमले में चौरसिया का दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया। किसी तरह उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल से मिले पुलिस मेमो के आधार पर बयान दर्ज कर लिया गया है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि मामले की जांच अब सिविल लाइन थाना पुलिस को सौंपी जा रही है और केस डायरी भी वहीं ट्रांसफर की जाएगी।
आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है और उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जांच जारी है, पुलिस हर पहलू पर नजर रख रही है।