रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी के आजाद चौक थाना क्षेत्र में एक युवक पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया। घटना में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना शिव नगर हांडीपारा की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, 20-21 जून की रात को देवा निषाद नामक युवक अपने घर के सामने बैठा हुआ था। तभी मोहल्ले में रहने वाला मानिकचंद बर्वे अपने नाबालिग बेटे के साथ वहां पहुंचा। दोनों ने पहले देवा से गाली-गलौज की और फिर उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार देवा की जांघ पर किया गया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज किया। जांच के दौरान पता चला कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया।
आजाद चौक थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।
फिलहाल, पीड़ित युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है और मामले की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों के पास चाकू कैसे आया और उन्होंने हमले की योजना पहले से बनाई थी या नहीं।