रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बड़े वित्तीय धोखाधड़ी के मामले का पर्दाफाश हुआ है। थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने पीड़ित भागीरथी यादव की लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ठगी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है।
मामले की शुरुआत तब हुई जब शिकायतकर्ता भागीरथी यादव ने पुलिस को बताया कि आरोपी अभिलाष मसीह और अभिषेक प्रवीण मसीह ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग, क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग और रियल एस्टेट में निवेश करने के नाम पर लालच दिया। आरोपियों ने भरोसा दिलाया कि बीस माह के अंदर निवेश की गई राशि को दो से तीन गुना कर वापस किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों और अन्य शहरों में प्लॉट देने का भी लुभावना प्रस्ताव रखा।
शिकायत के अनुसार, इस भरोसे में आकर शिकायतकर्ता और अन्य लोगों ने मिलकर कुल ₹1,11,25,000 का निवेश किया। शुरुआती चरण में आरोपियों ने विश्वास जीतने के लिए कुछ रिटर्न भी दिए, लेकिन बाद में न तो वादा किया हुआ लाभ दिया गया और न ही प्लॉट की रजिस्ट्री की गई। जब पीड़ितों ने अपनी राशि वापस मांगी तो आरोपियों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अप. क्र. 184/2025 दर्ज किया और आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(3) एवं 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। जांच के दौरान आरोपी अभिलाष मसीह पिता कली मसीह, निवासी फ्लैट नंबर ए-903, ई-2, सेक्टर 8-ए, स्काई विलास, कमल विहार, देवपुरी, रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
दूसरा आरोपी, अभिषेक प्रवीण मसीह, फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। जांच टीम ने आरोपियों के बैंक खातों, लेनदेन और संपत्तियों की भी जांच शुरू कर दी है ताकि पीड़ितों के पैसे का पता लगाया जा सके और रकम की वसूली की जा सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में लोग बिना पुख्ता जांच-पड़ताल किए ऊंचे मुनाफे के लालच में अपनी मेहनत की कमाई निवेश कर देते हैं, जिससे ठगी का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी निवेश योजना में पैसा लगाने से पहले उसकी कानूनी स्थिति और कंपनी के रजिस्ट्रेशन की जानकारी अवश्य लें।
फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने इसी तरह से और भी लोगों को निशाना बनाया हो सकता है। आने वाले दिनों में और पीड़ित सामने आ सकते हैं, जिससे ठगी की कुल राशि में वृद्धि होने की संभावना है। पुलिस सभी पीड़ितों से अपील कर रही है कि वे थाने में आकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं ताकि मामले में ठोस कार्रवाई की जा सके।