बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र में स्थित छतौना रोड के एक प्लांट से लाखों का सामान चोरी होने का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश के कटनी जिले से गिरफ्तार कर चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया है। घटना 28 और 29 जुलाई 2025 की रात की है, जब प्लांट से 6 लाख रुपए कीमत के मीटर, प्रिंटर और कैमरा चोरी हो गए थे।
जानकारी के अनुसार, गोंडपारा के पूर्व पार्षद दीपांशु श्रीवास्तव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके प्लांट से 4 सीबीसी वेट मीटर, 3 प्रिंटर और एक सेंसर रिवर्स कैमरा चोरी हुआ है। उन्होंने इस चोरी में अपने ही कर्मचारी शेख जाहिद खान (20) पर संदेह जताया था, जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है।
शिकायत के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उत्तम साहू के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी संसाधनों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी का पता लगाया।
जांच में पता चला कि आरोपी चोरी के बाद कटनी जिले के सिंगोड़ी गांव में छिपा हुआ है। पुलिस टीम वहां पहुंची और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी किया गया सारा सामान बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपए है।
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसे प्लांट के कामकाज और वहां रखे सामान की पूरी जानकारी थी। इसी वजह से उसने मौके का फायदा उठाकर चोरी की योजना बनाई।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के मामलों में तकनीकी सहायता और लोकेशन ट्रैकिंग अपराधियों तक पहुंचने में काफी मददगार साबित हो रही है।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित किया है कि अंदरूनी कर्मचारियों पर निगरानी और भरोसे के बीच संतुलन बनाए रखना जरूरी है। कई बार ऐसे मामले में चोरी करने वाला व्यक्ति वही होता है जिसे जगह और व्यवस्था की पूरी जानकारी होती है।
पुलिस का कहना है कि वे ऐसे अपराधों पर सख्त निगरानी रख रहे हैं और चोरी के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अपने कार्यस्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें।