बिलासपुर के सेमरताल क्षेत्र में बीती रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। जलसो गांव के कुछ युवकों ने मिलकर हर्ष यादव को निशाना बनाया और चाकू से उसके सीने और पेट पर कई वार किए। इस दौरान बीच-बचाव करने आए लोगों को भी नहीं छोड़ा गया और बेल्ट व डंडों से पीटा गया। गंभीर रूप से घायल हर्ष यादव को तत्काल सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलने पर कोनी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हमले में शामिल छह युवकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया। वहीं, इस हमले में शामिल तीन नाबालिगों को कानून के तहत बाल संरक्षण गृह भेजा गया है।
कोनी थाना प्रभारी राहुल तिवारी ने बताया कि पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चाकूबाजी और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल बदमाशों पर कड़ी निगरानी रख रही है। बीती रात गश्त के दौरान एसएसआई अशोक चौरसिया और उनकी टीम को सूचना मिली कि सेमरताल में हर्ष यादव पर चाकू से हमला किया गया है। टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जानकारी जुटाई।
पीड़ित के भाई परदेसी यादव ने पुलिस को बताया कि 9 अगस्त की रात करीब 11:45 से 12 बजे के बीच पुरानी रंजिश के कारण आनंद वर्मा, साहिल वर्मा और उनके साथियों ने हर्ष पर हमला किया। उन्होंने बेल्ट और चाकू से वार कर गंभीर चोटें पहुंचाईं।
पुलिस जांच में सामने आया कि हमलावरों में राजीव वर्मा (23), साहिल वर्मा (19), लक्ष्मी प्रसाद केंवट (19), आनंद वर्मा (35), राजा वर्मा (25) और राजेंद्र वर्मा (23) शामिल थे। तीन नाबालिग भी इस घटना में संलिप्त पाए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
सख्त पूछताछ के दौरान आरोपी आनंद वर्मा ने स्वीकार किया कि उसने हर्ष यादव के सीने और पेट पर चाकू से वार किया था। वहीं, साहिल वर्मा ने पीठ पर वार करने की बात मानी। बाकी आरोपियों ने डंडा और बेल्ट से मारपीट करने की पुष्टि की। आनंद वर्मा और साहिल वर्मा की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल दो चाकू भी बरामद कर लिए।
पुलिस का कहना है कि यह हमला पूरी तरह से पुरानी रंजिश का नतीजा है। पहले भी आरोपियों और पीड़ित पक्ष के बीच विवाद की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना में कोई और व्यक्ति या साजिश शामिल थी या नहीं।
थाना प्रभारी ने चेतावनी दी कि इस तरह की आपराधिक वारदातों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम लगातार संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखेगी और जरूरत पड़ने पर कठोर कार्रवाई करेगी।
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग इस हमले से दहशत में हैं और मांग कर रहे हैं कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।