रायपुर के खम्हारडीह में पार्किंग विवाद ने लिया खूनी झगड़े का रूप, कांग्रेस नेता का बेटा गंभीर घायल


 

रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह इलाके में सोमवार देर रात कार पार्किंग को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट और खून-खराबे तक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार, यह झगड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपा बग्गा के बेटे प्रियेश बग्गा और स्थानीय रेस्टोरेंट संचालक सनी रिजवानी के बीच हुआ। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मामूली कहासुनी के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस दौरान रेस्टोरेंट संचालक ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर कांग्रेस नेताओं और उनके साथियों पर हमला कर दिया। झगड़े में प्रियेश बग्गा के सिर पर गंभीर चोट आई, जिसके चलते उनका सिर फट गया और काफी खून बहा। आनन-फानन में उन्हें विद्या अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

कहासुनी से बढ़ा तनाव

सूत्रों का कहना है कि विवाद की शुरुआत पार्किंग स्लॉट को लेकर हुई। प्रियेश बग्गा अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट के पास पहुंचे थे। वहां पर पार्किंग को लेकर बहस छिड़ गई। आरोप है कि रेस्टोरेंट संचालक सनी रिजवानी और उनके गार्ड ने अचानक हमला कर दिया। कांग्रेस प्रवक्ता सार्थक शर्मा, टंडन डेयरी संचालक मोलू टंडन और उनके मित्र राजीव भी मौके पर मौजूद थे। झगड़े में राजीव को भी गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लाठी, डंडे और धारदार हथियार का इस्तेमाल

घायल प्रियेश और राजीव ने अस्पताल में बताया कि उन पर न केवल लाठी-डंडों से हमला किया गया, बल्कि धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल हुआ। उनके मुताबिक, उन्हें घसीटकर मारा गया और बुरी तरह पीटा गया। दोनों ने आरोप लगाया कि दूसरी तरफ से हमला करने वालों पर पुलिस ने कोई कड़ा कदम नहीं उठाया है।

मौके पर अफरा-तफरी

हमले के दौरान रेस्टोरेंट में मौजूद गार्ड और स्टाफ भी झगड़े में शामिल हो गए। इस बीच प्रियेश बग्गा के अन्य साथी जान बचाकर मौके से भाग निकले। तनाव इतना बढ़ गया कि रेस्टोरेंट संचालक ने हमलावरों की गाड़ी पर लाठी से वार कर शीशा तोड़ दिया। घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर एफआईआर कायम की है। हालांकि, घायलों का कहना है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया, बावजूद इसके दूसरी तरफ के लोगों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

अस्पताल में इलाज जारी

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, प्रियेश बग्गा और राजीव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। वहीं, प्रियेश के परिजनों का कहना है कि हमला सुनियोजित था और उनके बेटे को जान से मारने की नीयत से किया गया।

सियासी रंग चढ़ा मामला

घटना के सामने आने के बाद यह मामला राजनीतिक रंग भी पकड़ने लगा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उनके कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। वहीं, दूसरी ओर रेस्टोरेंट संचालक का पक्ष है कि पहले उन पर हमला किया गया था, जिसके बाद झगड़ा बढ़ा।

Post a Comment

Previous Post Next Post