कचना में सबमर्सिबल पंप चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार


 

बिरेझर चौकी पुलिस ने कचना क्षेत्र में हुई सबमर्सिबल पंप चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला 2 से 3 अगस्त के बीच का है, जब प्रार्थी चोवाराम चक्रधारी के घर के बाड़ी से एक एचपी का सबमर्सिबल पंप चोरी हो गया था। पंप की अनुमानित कीमत लगभग 15 हजार रुपये बताई गई।

प्रार्थी ने घटना की शिकायत चौकी बिरेझर में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर अपराध दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से महत्वपूर्ण सूचना मिली कि कचना निवासी ऋषि साहू (30) और भारत साहू (36) इस चोरी में शामिल हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि 2 अगस्त की रात करीब 10 बजे कचना बस स्टैंड में मुलाकात के दौरान उन्होंने चोरी की योजना बनाई। योजना के तहत वे प्रार्थी के बाड़ी में घुसे और वहां से सबमर्सिबल पंप उठा ले गए।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया पंप बरामद कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त पेन्चीस (लोहे का औजार) और बाइक (क्रमांक सीजी 04 एचजेड-1601) भी जब्त की गई। बरामदगी के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएसएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जांच अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया और आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में बिरेझर चौकी प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने तेजी से काम करते हुए कम समय में मामला सुलझाया।

पुलिस का कहना है कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में गश्त और निगरानी को और बढ़ाया जाएगा। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घर और बाड़ी में कीमती सामान सुरक्षित स्थान पर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

यह घटना क्षेत्र में इस बात की याद दिलाती है कि छोटी-सी असावधानी भी चोरी का कारण बन सकती है। समय पर सूचना देने और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण यह मामला शीघ्र सुलझ पाया। अब दोनों आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी, जिससे भविष्य में ऐसी वारदातों के खिलाफ सख्त संदेश जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post