रायपुर। राजधानी रायपुर के डूमरतराई थोक मंडी में 16 अगस्त की सुबह उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब सब्जी खरीदने आए कुछ युवकों और मंडी में तैनात सिक्योरिटी सुपरवाइजर के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और गाली-गलौच का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल माना पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, अहमद खान नामक युवक अपने दोस्त नाजिम शेख के साथ शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे सब्जी खरीदने के लिए डूमरतराई थोक मंडी पहुंचा था। वह जैसे ही मार्केट के अंदर प्रवेश करने लगा, तभी वहां मौजूद सिक्योरिटी सुपरवाइजर अभिजीत तिवारी ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे रोक लिया और गाली-गलौच करने लगा। अहमद खान ने जब इसका विरोध किया तो आरोप है कि अभिजीत तिवारी और उसके साथी आशुतोष तिवारी ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। इस दौरान नाजिम शेख ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उसे भी मारपीट का शिकार होना पड़ा।
अहमद खान ने अपनी शिकायत में बताया कि दो दिन पहले भी उसका विवाद मंडी परिसर में हुआ था, जिसे लेकर सुपरवाइजर ने दुबारा हमला किया। उसने आरोप लगाया कि सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने जानबूझकर गाली दी और धक्का-मुक्की कर हमला किया।
दूसरी ओर, सुपरवाइजर अभिजीत तिवारी ने भी अहमद खान और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अभिजीत तिवारी ने अपनी शिकायत में कहा कि 16 अगस्त को अहमद खान अपने साथी के साथ मार्केट में आया और दो दिन पुराने विवाद को लेकर उसे गाली-गलौच करने लगा। बीच-बचाव करने पर अहमद खान और उसके साथी ने उस पर और उसके दोस्तों पर भी हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना में किसकी गलती थी और पहले किसने विवाद की शुरुआत की, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि थोक मंडी में आए दिन छोटे-छोटे विवाद हो जाते हैं, लेकिन इस तरह की मारपीट की घटनाएं मंडी की व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मंडी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।
इधर माना थाने के अधिकारियों का कहना है कि यह मामला आपसी विवाद का है और दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात रखी है। जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे घटनाक्रम ने थोक मंडी में खरीदारी करने आने वाले लोगों को भी चिंतित कर दिया है। लोगों का कहना है कि मंडी में रोज हजारों खरीदार आते हैं और इस तरह की घटनाओं से असुरक्षा की भावना बढ़ सकती है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है और जल्द ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।
यह विवाद केवल दो व्यक्तियों तक सीमित नहीं रहा बल्कि इसमें दोनों पक्षों के साथी भी शामिल हो गए। ऐसे में स्थिति और तनावपूर्ण हो गई थी। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को संभालने की कोशिश की।
फिलहाल पुलिस ने दोनों ही शिकायतों को दर्ज कर लिया है और जांच के बाद ही तय होगा कि किस पक्ष की गलती अधिक थी। घटना के बाद से मंडी क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन पुलिस ने वहां सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवान तैनात कर दिए हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।