बिलासपुर, 1 जुलाई – जिले में घरेलू हिंसा और महिला के साथ अशोभनीय व्यवहार के दो अलग-अलग मामलों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। दोनों घटनाओं में महिलाओं ने साहस दिखाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहला मामला: शराब पीने से मना किया तो पति ने की पिटाई
सकरी थाना क्षेत्र के पसरदा गांव की रहने वाली गृहिणी कीर्ति मेहर घरेलू विवाद के चलते पिछले कुछ दिनों से मायके पथरिया चोरभट्टी में रह रही थीं। शनिवार की सुबह वह अपने बच्चों को लेकर घर लौटीं तो देखा कि पति अशोक मेहर अपने दोस्तों के साथ घर में बैठकर शराब पी रहा है।
जब महिला ने इसका विरोध किया और दोस्तों को बाहर जाने को कहा, तो अशोक ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, जब उनका बेटा निखिल बीच-बचाव करने आया, तो शराब के नशे में धुत पिता ने बेटे को भी बेरहमी से पीटा। मां-बेटा किसी तरह सकरी थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में धारा 294, 323, 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरा मामला: 500 रुपए देकर घुमाने का प्रस्ताव, विरोध पर पिटाई
दूसरी घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है। बुधवारी बाजार में फलों का ठेला लगाने वाले एक युवक राजू सोनी ने महिला को 500 रुपए देकर अपने साथ घूमने चलने का प्रस्ताव दिया। यह सुनकर महिला दंग रह गई और उसने इसकी जानकारी अपने पति को दी।
जब महिला का पति ठेले वाले से बात करने पहुंचा, तो आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद महिला खुद आरोपी के घर पहुंची और उसकी मां से शिकायत की। लेकिन उल्टे वहां पर आरोपी के परिवार ने महिला की भी पिटाई कर दी। घायल महिला तोरवा थाना पहुंची और पूरा मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में उचित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस की अपील:
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी अपील की कि महिलाएं किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या हिंसा को नजरअंदाज न करें और तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराएं।