बिलासपुर में शिक्षिकाओं के बीच विवाद ने लिया नया मोड़, CCTV फुटेज के बाद पीड़ित दंपती ने कड़ी कार्रवाई की मांग की


 

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जेपी विहार में रहने वाली शिक्षिका मीनाक्षी शर्मा और सूर्या विहार की शिक्षिका नेहा पांडेय के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद अब और गहराता जा रहा है। पहले मामूली कहा-सुनी से शुरू हुई तनातनी अब मारपीट और तोड़फोड़ तक पहुंच गई है। ताजा घटनाक्रम में पीड़ित मीनाक्षी शर्मा और उनके पति मुकेश शर्मा ने पुलिस को CCTV फुटेज सौंपकर आरोप लगाया है कि घटना की शुरुआत नेहा और उसके पति सोनू प्रकाश ने की थी। दंपती ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

घटना की पृष्ठभूमि

जानकारी के अनुसार, मीनाक्षी शर्मा और नेहा पांडेय दोनों एक ही स्कूल में पढ़ाती हैं। पहले दोनों परिवारों के बीच आपसी मेलजोल भी था। लेकिन समय बीतने के साथ दोनों परिवारों में दूरियां बढ़ने लगीं। बताया जाता है कि मीनाक्षी के पति मुकेश शर्मा को पत्नी की नेहा से अधिक नजदीकी पसंद नहीं थी। इसी बात को लेकर उनके घर में अक्सर विवाद होता था।

मामला 10 अगस्त की रात का है। रात करीब 10:30 बजे नेहा अपने पति सोनू प्रकाश के साथ मीनाक्षी के घर पहुंची। वहां बातचीत के दौरान स्थिति बिगड़ गई और बहस मारपीट में बदल गई। आरोप है कि सोनू प्रकाश ने मुकेश शर्मा पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पर मीनाक्षी और बच्चों के साथ भी धक्का-मुक्की हुई। शोरगुल सुनकर मोहल्लेवालों को दखल देना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ।

तोड़फोड़ की घटना

इसके बाद विवाद और भड़क गया। गुस्से में आकर मीनाक्षी के पति मुकेश शर्मा अपने दो साथियों को लेकर नेहा पांडेय के घर सूर्या विहार पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था और गाली-गलौज का आरोप लगाया गया। इसी दौरान आक्रोश में आकर मुकेश और उसके साथी घर के बाहर तोड़फोड़ करने लगे। घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसके बाद नेहा पांडेय ने सिरगिट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकेश शर्मा और उसके साथियों को गिरफ्तार किया। हालांकि, उन्हें बाद में जमानत मिल गई।

नया मोड़ – CCTV फुटेज सौंपा गया

इस पूरे विवाद में अब नया मोड़ आ गया है। मीनाक्षी और उनके पति का कहना है कि वास्तविक रूप से विवाद की शुरुआत नेहा और उनके पति सोनू प्रकाश ने की थी। उनके अनुसार, 10 अगस्त की रात को सबसे पहले नेहा और सोनू उनके घर में जबरन घुसे और मारपीट की। इसका प्रमाण बतौर CCTV फुटेज अब पुलिस को सौंपा गया है।

पीड़ित दंपती का आरोप है कि पुलिस ने मामले में गंभीर धाराएं न लगाकर सिर्फ मामूली धाराओं में अपराध दर्ज किया, जिससे आरोपियों को तुरंत राहत मिल गई। उन्होंने कहा कि फुटेज से साफ है कि मारपीट और हंगामा करने की शुरुआत सामने वाले पक्ष ने की थी।

पीड़ित परिवार की मांग

मीनाक्षी और उनके पति ने जिला पुलिस अधिकारियों से शिकायत करते हुए कहा है कि अब जब उनके पास ठोस सबूत मौजूद हैं, तो आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उनका कहना है कि यदि ऐसे मामलों में सख्त कदम न उठाए गए तो समाज में गलत संदेश जाएगा।

पीड़ित परिवार की यह भी मांग है कि पुलिस निष्पक्ष जांच करे और फुटेज के आधार पर उचित धाराओं में अपराध दर्ज करे। साथ ही उन्होंने यह भी अपील की कि लगातार हो रहे इस तरह के विवाद से उनका पारिवारिक जीवन प्रभावित हो रहा है, इसलिए प्रशासन को मामले को गंभीरता से देखना चाहिए।

पड़ोसियों की चिंता

घटना के बाद इलाके के लोग भी दहशत में हैं। जेपी विहार और सूर्या विहार के निवासियों का कहना है कि ऐसे झगड़े से मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है। बच्चों और बुजुर्गों पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि मामले को जल्द सुलझाया जाए ताकि क्षेत्र में शांति का माहौल बने।

Post a Comment

Previous Post Next Post