ऑपरेशन शंकनाद को मिली एक और सफलता: पशु तस्करी करते 2 आरोपी धरे गए, 6 गौवंशो को पुलिस ने बचाया… जशपुर पुलिस को ग्रामीणों का मिल रहा सहयोग

 

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पशु तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। SSP शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में आए दिन पशु तस्कर गिरफ्तार किए जा रहे है। जशपुर पुलिस पशु तस्करी रोकने के लिए ऑपरेशन “शंकनाद” चला रही है। गौ वंशों की तस्करी के खिलाफ अब ग्रामीण भी जागरूक हो रहे है। ग्रामीणों के सहयोग से जशपुर पुलिस ने 6 गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला मामला मनोरा चौकी क्षेत्र का है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चौकी में 4,6,10 छ ग कृषक पशु परि अधिनियम 2005 व 11(1) (क)( घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत् अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनका नाम दिनेश टोप्पो उम्र 50 वर्ष और लालदेव उराव उम्र 55 वर्ष है। दोनों जशपुर जिले की ही रहने वाले है।

गौरतलब है की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में ऑपरेशन शंखनाद के तहत् जशपुर पुलिस द्वारा लगातार गौ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है, अब तक जशपुर पुलिस के द्वारा लगभग 750 से अधिक गौ वंशों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया जा चुका है। गौ वंशों के तस्करी के खिलाफ ग्रामीण भी हो रहे जागरूक, लगातार कर रहे हैं पुलिस को सूचित।

Post a Comment

Previous Post Next Post