भिलाई में 90 लाख से बनेगी आइडिया लैब: भारत सरकार ने रूंगटा R-1 इंजीनियरिंग कॉलेज को दी AICTE आइडिया लैब की स्वीकृति… जानिए छात्रों को होंगे कौनसे फायदे?

 


भिलाई। भारत सरकार के अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने भिलाई-दुर्ग के स्कूल व कॉलेजों में विज्ञान की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को आइडिया लैब की सौगात दे दी है। एआईसीटीई ने भिलाई के रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज को आइडिया लैब स्थापित करने स्वीकृति जारी कर दी है। करीब 4 हजार स्क्वैयर फीट में स्थापित होने वाली इस लैब में 9वीं से 12वीं तक के छात्र अपनी टेक्निकल कल्पनाओं को मूर्त रूप दे सकेंगे। यह लैब साल के सभी दिनों में चौबीस घंटे खुली रहेगी, जिसमें प्रदेश का कोई भी अपने प्रोजेक्ट्स कर पाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post