विधायक रिकेश सेन की पहल से जुनवानी-भिलाई सड़क निर्माण को 25 करोड़ की मंजूरी

विधायक रिकेश सेन की पहल से जुनवानी-भिलाई सड़क निर्माण को 25 करोड़ की मंजूरी

भिलाई नगर: वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के सतत प्रयासों का परिणाम सामने आया है। जुनवानी से भिलाई तक 3 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण और सौंदर्यीकरण के लिए 25 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को नगरोत्थान योजना के तहत मंजूरी देते हुए भिलाई नगर निगम आयुक्त से डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) प्रस्तुत करने को कहा है।


शहर को मिलेगा नया सुगम मार्ग

विधायक रिकेश सेन ने जानकारी दी कि राज्य सरकार के बजट वर्ष 2025-26 में नगरोत्थान योजना के अंतर्गत इस कार्य के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। इस राशि से नगर पालिक निगम भिलाई (जोन-1, नेहरू नगर) के तहत जुनवानी पेट्रोल पंप से भिलाई पहुंच मार्ग तक सड़क निर्माण किया जाएगा।

सड़क निर्माण के साथ सौंदर्यीकरण भी होगा

3 किलोमीटर लंबी नई सड़क बनने से लोगों की यात्रा सुगम होगी और अतिरिक्त दूरी तय करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।सड़क निर्माण के साथ दोनों ओर सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा, जिससे मार्ग आकर्षक और सुव्यवस्थित दिखेगा।नहर को व्यवस्थित करने के लिए ह्यूज पाइप डाले जाएंगे, जिससे जल निकासी व्यवस्था भी बेहतर होगी।

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

भिलाई नगर निगम इस महत्वपूर्ण परियोजना का विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करेगा, ताकि निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू हो सके। विधायक रिकेश सेन ने आश्वस्त किया है कि यह परियोजना शहर के विकास में एक नया आयाम जोड़ेगी और नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post