बिना जानकारी के आईडी पर सिम जारी कर बेचा, असिस्टेंट मैनेजर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज|
भिलाई-3 थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक निजी दूरसंचार कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर ने सब्जी विक्रेता किशोर पटेल की आईडी का दुरुपयोग कर तीन सिम जारी कर बेचे।
कैसे हुआ खुलासा?
किशोर पटेल का बेटा जतिन पटेल अपने मोबाइल नंबर का उपयोग कर रहा था, लेकिन जून 2024 में उसका सिम गुम हो गया। तब किशोर ने चरोदा स्थित दूरसंचार सेंटर में जाकर नया सिम मांगा, जहां मौजूद शिवम देशमुख ने उसका आधार कार्ड लेकर लाइव फोटो और बायोमेट्रिक के जरिए नया सिम जारी कर दिया।
बाद में 21 फरवरी को जतिन का सिम दोबारा गुम हो गया, तो किशोर ने फिर नया सिम लिया। लेकिन कुछ समय बाद साइबर पुलिस दुर्ग की जांच में सामने आया कि किशोर की आईडी से तीन सिम नंबर जारी किए जा चुके हैं, जबकि उसे खुद इसकी कोई जानकारी नहीं थी।
धोखाधड़ी का मामला दर्ज
किशोर पटेल ने जब इस बारे में पुलिस को बताया, तो जांच में शिवम देशमुख की भूमिका संदिग्ध पाई गई, क्योंकि उसने बिना जानकारी के उसकी आईडी पर अतिरिक्त सिम जारी कर बेचे थे।
अब पुलिस ने आरोपी शिवम देशमुख के खिलाफ धारा 419 और 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
