बाइक चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, चार वाहन बरामद
दुर्ग जिले में लगातार बढ़ रहे दोपहिया वाहन चोरी के मामलों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की तीन बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बढ़ती चोरी की घटनाओं पर पुलिस की नजर
दुर्ग जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं, जिसके चलते एसपी जितेंद्र शुक्ला ने एसीसीयू (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) की टीम को स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच करने का निर्देश दिया।
मुखबिर की सूचना से पकड़े गए आरोपी
भिलाई नगर थाना क्षेत्र में चोरी हुई चार दोपहिया वाहनों— बाइक (CG 07 BF 5782), स्कूटी (CG 07 LZ 0547), बाइक (CG 07 BX 8760) और बाइक (CG 07 BT 2378)— की खोजबीन के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिला।
सूचना के आधार पर पुलिस ने पुरुषोत्तम यादव उर्फ पुरण यादव (22 वर्ष), निवासी भांठापारा, रुआबांधा, भिलाई नगर को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर बाइक और स्कूटी चोरी करता था। आरोपी की निशानदेही पर चोरी के तीन बाइक और एक एवीयेटर स्कूटी बरामद की गई।
आगे की जांच जारी
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन आरोपियों ने और कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
