भिलाई के प्रतिष्ठित नागरिक ओमप्रकाश बंछोर का निधन, अंतिम संस्कार गुरुवार को

भिलाई के प्रतिष्ठित नागरिक ओमप्रकाश बंछोर का निधन, अंतिम संस्कार गुरुवार को

भिलाई। शहर के सम्मानित नागरिक ओमप्रकाश बंछोर (पिता स्व. शंकरलाल बंछोर) का आज 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से परिवार और समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा। अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान, शॉप नंबर-4, ए सेक्टर-4 भिलाई से सुबह 10 बजे निकलेगी, जो रामनगर मुक्तिधाम पहुंचेगी।

ओमप्रकाश बंछोर अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं, जिसमें उनकी पत्नी चंद्रायणी बंछोर, भाई सतीश बंछोर और सत्यनारायण बंछोर, पुत्र मोनेश बंछोर, पुत्री नमिता वर्मा, भतीजे तोशपाल बंछोर और साकेत बंछोर, एमआईसी मेंबर एकांश बंछोर (नपानि, भिलाई) सहित अन्य परिजन शामिल हैं। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है, और परिजन, मित्रगण व शुभचिंतक उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हो रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post