रायगढ़ में तेज रफ्तार का कहर: ट्रैक्टर से गिरकर चालक की मौत

रायगढ़ में तेज रफ्तार का कहर: ट्रैक्टर से गिरकर चालक की मौत

रायगढ़। जिले के लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम पाकरगांव में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। देर रात करीब 11 बजे हुए सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार, चालक शराब के नशे में तेज गति से ट्रैक्टर चला रहा था। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर खेत की मेड से टकरा गया, जिससे संतुलन बिगड़ने पर चालक ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post