**पहलगाम आतंकी हमले में बस्तर के परिवार की चमत्कारी कहानी: “अल्लाह-अल्लाह” बोलकर बची जान, 26 की मौत**

 **पहलगाम आतंकी हमले में बस्तर के परिवार की चमत्कारी कहानी: “अल्लाह-अल्लाह” बोलकर बची जान, 26 की मौत**

**कांकेर**: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहलाने वाले आतंकी हमले में बस्तर का एक परिवार मौत के मुंह से बाल-बाल बचकर लौटा। इस खौफनाक मंजर को याद कर कैलाश सेठिया और उनके परिवार के रोंगटे आज भी खड़े हो जाते हैं। जब आतंकवादी ने बंदूक तानकर धर्म पूछा, तो कैलाश ने घबराहट में **तीन बार “अल्लाह-अल्लाह”** कहा, और शायद यही पल उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गया। आतंकी ने बगल में खड़े एक पर्यटक की कनपटी पर गोली दागी और आगे बढ़ गया। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, लेकिन कैलाश अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों के साथ किसी तरह सुरक्षित निकल आए।

### **खौफनाक मंजर की कहानी**

कैलाश सेठिया, जो वर्तमान में मध्यप्रदेश के सिंगरौली में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, अपने रिश्तेदारों के साथ कश्मीर यात्रा पर गए थे। माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद रिश्तेदार लौट गए, लेकिन कैलाश अपने परिवार के साथ कश्मीर की वादियों का लुत्फ उठाने निकल पड़े। पहलगाम पहुंचकर वे **मिनी स्विट्जरलैंड** कहलाने वाली **बैसरन घाटी** के एक रिसॉर्ट में थे। तभी अचानक सेना की वर्दी में एक युवक बंदूक लेकर आया और पुरुष पर्यटकों से उनका धर्म पूछने लगा।

कैलाश बताते हैं, “जब आतंकी ने मेरे सीने पर बंदूक रखकर पूछा, ‘हिंदू हो या मुस्लिम?’, तो मैंने डर के मारे ‘अल्लाह-अल्लाह-अल्लाह’ कह दिया।” तभी आतंकी ने उनके बगल में खड़े एक पर्यटक, संभवतः **लेफ्टिनेंट विनय नरवाल**, की कनपटी पर गोली मार दी। इसके बाद आतंकियों ने 5 अन्य पर्यटकों पर भी गोलियां बरसाईं।

### **जान बचाने की जद्दोजहद**

कैलाश जमीन पर लेट गए, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे यह खौफनाक मंजर देखते रहे। जब आतंकी दूर चला गया, तब परिवार ने हिम्मत जुटाई और बच्चों को लेकर करीब **3 किलोमीटर पैदल चलकर टैक्सी स्टैंड** पहुंचा। इस दौरान आसपास 6 लोगों की मौत हो चुकी थी।

### **दो दिन तक टूटा संपर्क**

हमले की खबर देश-दुनिया में वायरल हो गई, लेकिन कैलाश और उनके परिवार का रिश्तेदारों से कोई संपर्क नहीं हो पाया। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से घबराए हुए थे। गुरुवार को कैलाश के छोटे भाई के फोन पर संपर्क हुआ, तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली।

### **पहलगाम में आतंकी हमले का कहर**

मंगलवार दोपहर करीब **3 बजे** पहलगाम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब **चार आतंकवादियों** ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। हमलावरों के पास **AK-47** जैसे अत्याधुनिक हथियार थे। पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्होंने **3 से 5 मिनट तक गोलियां बरसाईं**। इस दौरान घुड़सवारी का आनंद ले रहे पर्यटक निशाना बने। इस हमले में **26 लोगों की जान चली गई**।

### **एक परिवार की हिम्मत और चमत्कार**

यह कहानी न केवल कैलाश और उनके परिवार की हिम्मत को दर्शाती है, बल्कि उस चमत्कार को भी बयां करती है, जिसने उन्हें मौत के मुंह से वापस खींच लिया। यह घटना एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत को रेखांकित करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post