रायपुर के शोरूम में 30 लाख की सनसनीखेज चोरी: बुर्के में घुसा, लॉकर तोड़ा, छत से भागते वक्त गिरा!
रायपुर के मशहूर श्री शिवम कपड़ा शोरूम में एक चौंकाने वाली चोरी सामने आई है। शातिर चोर बुर्का पहनकर शोरूम में दाखिल हुआ, कर्मचारियों से बातचीत की और अचानक गायब हो गया। अगली सुबह जब स्टाफ लौटा तो पाया कि कैश काउंटर का लॉकर टूटा पड़ा था और 30 लाख रुपए गायब थे!
कैसे अंजाम दी गई चोरी?
31 मार्च की रात 9:30 बजे बुर्के में छिपकर चोर शोरूम में दाखिल हुआ। कर्मचारियों को शक हुआ, लेकिन जब वह अचानक ओझल हो गया, तो उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया और शोरूम बंद करके चले गए।
लेकिन असल में चोर ने पहले माले के स्टोर रूम में छिपने की चालाकी दिखाई। शोरूम खाली होते ही वह निकला और कैश काउंटर का लॉकर तोड़कर लाखों रुपए समेट लिए।
फिल्मी अंदाज में भागने की कोशिश, मगर...
शोरूम का मुख्य द्वार तो बंद था, इसलिए चोर ने पांचवीं मंजिल की छत से रस्सी के सहारे उतरने का प्लान बनाया। मगर किस्मत ने साथ नहीं दिया!
हाथ में ग्लव्स पहने होने की वजह से रस्सी फिसल गई।
तीसरी मंजिल तक आते-आते रस्सी टूटी और वह सीधे नीचे गिर गया।
पुलिस को शक है कि गिरने से उसके पैर टूट गए होंगे।
बाहर खड़े थे साथी, बचाकर ले गए!
जांच में पता चला कि शोरूम के बाहर कुछ लोग पहले से खड़े थे, जो चोर के साथी थे। गिरने के बाद वे उसे फौरन उठाकर भाग गए। चौंकाने वाली बात ये है कि भागते वक्त भी चोर बुर्का पहने हुए था!
CCTV में कैद हुए सुराग, पुलिस की तफ्तीश जारी
शोरूम में लगे CCTV कैमरों ने इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया। पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है।
क्या चोर को पकड़ लिया जाएगा? क्या पुलिस चोरी हुए 30 लाख रुपए बरामद कर पाएगी? जानने के लिए बने रहें!
