**भिलाई में 5 करोड़ के साइबर फ्रॉड का खुलासा, एक महिला गिरफ्तार; 110 अन्य खाताधारकों की तलाश जारी**
भिलाई के वैशाली नगर स्थित केनरा बैंक में साइबर फ्रॉड के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने 111 संदिग्ध म्यूल अकाउंट में से एक खाताधारक उमा शर्मा को गिरफ्तार किया है। उमा के बैंक खाते में 5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि साइबर ठगी के जरिए आई थी, जिसे बाद में दिल्ली के एक कॉर्पोरेट खाते में स्थानांतरित कर दिया गया।
**गिरफ्तार महिला की पहचान**
पुलिस ने उमा शर्मा (43 वर्ष), पति संजीव शर्मा, निवासी कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भिलाई को हिरासत में लिया है। जांच में पता चला कि उमा के खाते में 5 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ था। इस राशि को दिल्ली के एक कॉर्पोरेट खाते में ट्रांसफर करने के बाद खाते को पिछले साल साइबर फ्रॉड के तहत फ्रीज कर दिया गया था। मंगलवार को उमा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
**110 खाताधारकों की तलाश में पुलिस**
केनरा बैंक के वैशाली नगर शाखा के प्रबंधक परमाल सिंह सिंगोदिया (40 वर्ष) ने वैशाली नगर थाने में 111 संदिग्ध खातों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। इन खातों में साइबर फ्रॉड और अन्य धोखाधड़ी से जुड़ी राशि जमा की गई थी। सभी खातों को होल्ड कर लिया गया है, जिनमें कुल 22 लाख 5 हजार 173 रुपये जमा हैं। पुलिस अब शेष 110 खाताधारकों की तलाश में जुटी है।
**जल्द खुल सकते हैं बड़े नाम**
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नए एसपी विजय अग्रवाल के कार्यभार संभालने के बाद जांच को और तेज किया जाएगा। माना जा रहा है कि इन 110 खाताधारकों में कुछ ऐसे नाम शामिल हो सकते हैं, जो चौंकाने वाले होंगे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।

