**शादी का कार्ड बांटने गए युवक की बाइक दुर्घटना में मौत**
राजनांदगांव| मानपुर के कोहका क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे बाइक सवार युवक के सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक अपने परिवार में होने वाली शादी का निमंत्रण पत्र बांटने निकला था।
पुलिस के अनुसार, खड़गांव के बोरिया निवासी परमेश्वर टेकाम (30 वर्ष) अपने ससुराल कोहका में शादी का कार्ड बांटने आया था। शाम करीब 5:30 बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में एक मोड़ पर उसकी बाइक बेकाबू होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में परमेश्वर की मौके पर ही जान चली गई। कोहका पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है |