बेमेतरा में 6 लाख के खाद घोटाले का भंडाफोड़, किसानों में आक्रोश – प्रशासन ने शुरू की जांच

बेमेतरा में 6 लाख के खाद घोटाले का भंडाफोड़, किसानों में आक्रोश – प्रशासन ने शुरू की जांच

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले की सेवा सहकारी समिति सैगोना में बड़ा खाद घोटाला सामने आया है। 800 से अधिक बोरी खाद की हेराफेरी का मामला उजागर हुआ है, जिसकी कीमत 6 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। यह घोटाला वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम ऑडिट में पकड़ा गया, जिसमें यूरिया, डीएपी और अन्य खाद के स्टॉक और वितरण में भारी अनियमितताएं पाई गईं।

ऑडिट रिपोर्ट से खुली पोल, प्रशासन में हड़कंप

हर साल की तरह इस बार भी समिति का ऑडिट किया गया, लेकिन इस बार पीओएस मशीन और भौतिक स्टॉक के मिलान में बड़ा घपला सामने आया। जांच में खुलासा हुआ कि 800 बोरी खाद का कोई हिसाब नहीं है, जिससे यह साफ हो गया कि यह घोटाला लंबे समय से जारी था।

समिति प्रबंधक शक के घेरे में, बचाव की कोशिशें शुरू

इस घोटाले में समिति प्रबंधक योगेश पटेल पर सवाल उठने लगे हैं। किसानों का कहना है कि उनके कार्यकाल के दौरान पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, लेकिन हर बार मामला दबा दिया जाता है। अब जब गड़बड़ी उजागर हो गई है, तो उन्होंने खाद प्रभारी पर ठीकरा फोड़ते हुए नोटिस जारी कर दिया।

सरकार ने दिए जांच के आदेश – क्या होगी कड़ी कार्रवाई?

घोटाले के सामने आते ही सहकारिता और कृषि विभाग ने जांच शुरू कर दी है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी, या फिर यह मामला भी दबा दिया जाएगा?

किसानों का फूटा गुस्सा, न्याय की मांग

खाद घोटाले के सामने आने के बाद किसानों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि यह खाद उन्हीं के लिए आई थी, लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस घोटाले के दोषियों को सजा दिलाने में कितना गंभीर है या फिर यह मामला भी किसी राजनीतिक खेल का शिकार हो जाएगा!



Post a Comment

Previous Post Next Post