कृष्णा इंजीनियरिंग कालेज खम्हरिया, भिलाई में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया
शनिवार दिनांक 12 अप्रैल 2025 को कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज खम्हरिया, जुनवानी भिलाई में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
संध्या 4 बजे से श्री हनुमान जी का अभिषेक प्रारम्भ किया गया। संध्या 5 बजे से भव्य ध्वज शोभा यात्रा कालेज प्रांगण से निकाली गई। खम्हरिया ग्राम के प्रमुख मार्गों से होते हुए सम्पूर्ण ग्राम का भ्रमण किया गया। संध्या 5:30 बजे से ही संगीतमय सुंदरकांड का प्रारम्भ हुआ ।
दिव्य ज्योति नेत्रहीन विद्यालय जामुल के नेत्रहीन बच्चों द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुती की गई। यह बहुत ही विशेष आकर्षण का केन्द्र बना रहा। बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुति बहुत ही मनमोहक थी।
भजन संध्या के पश्चात् मंदिर के सामने विशेष दिव्य आरती की गई। आरती के पश्चात् कॉलेज प्रांगण में विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में कृष्णा इंजीनियरिंग कालेज, कृष्णा इन्टीट्यूट आफ साइंस एन्ड कामर्स, कृष्णा पब्लिक स्कूल, दुर्ग, भिलाई, ग्राम खम्हरिया, जुनवानी के भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर जन्मोत्सव का आनंद लेते हुए भाव विभोर हो गए।
संस्था के प्रमुख श्री आनंद कुमार त्रिपाठी, समस्त त्रिपाठी परिवार, गणमान्य भक्तगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Stylish Box Image Slider
इस शुभ अवसर पर कालेज परिसर में नव निर्मित केन्टीन का उद्घाटन किया गया जिसकी सेवाएं कालेज के साथ-साथ अन्य परिजनों को भी मिलेगी।
साथ ही कालेज ग्राउंड में क्रिकेट एकेडेमी की शुरुआत की गई जिसमें कालेज विद्यार्थियों के साथ-साथ महिला क्रिकेट अभ्यास भी कराया जावेगा।
उपरोक्त दिव्य एवं भव्य कार्यक्रम प्रातः काल से देर रात्रि तक बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।