**दुर्ग में पेट्रोल पंप पर हंगामा: पैसे मांगने पर कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल**

 **दुर्ग में पेट्रोल पंप पर हंगामा: पैसे मांगने पर कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल**

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक चौंकाने वाली घटना ने सबको हैरान कर दिया। ओम शांति चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप पर कुछ दबंग युवकों ने कर्मचारी के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे मांगने पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पांच युवकों ने मिलकर कर्मचारी को लोहे के कड़े से पीट-पीटकर बेहोश कर दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



**क्या थी पूरी घटना?**  

जामुल थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इस पेट्रोल पंप पर 10 अप्रैल को रोजमर्रा की तरह काम चल रहा था। कर्मचारी पी. रामा राव गाड़ियों में तेल भर रहे थे। तभी पांच युवक अलग-अलग बाइकों और स्कूटी पर सवार होकर वहां पहुंचे। एक युवक ने अपनी बाइक में 510 रुपये का पेट्रोल डलवाया और बिना पैसे दिए गाड़ी स्टार्ट कर भागने लगा। रामा राव ने उसे रोककर पैसे मांगे, लेकिन यह बात युवक को नागवार गुजरी। 


**गाली-गलौज से शुरू, पिटाई तक पहुंचा विवाद**  

पैसे मांगने पर युवक ने रामा राव के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। जब कर्मचारी ने इसका विरोध किया, तो सभी युवकों ने मिलकर उसे घेर लिया। इसके बाद एक युवक ने अपने हाथ में पहने लोहे के कड़े से रामा राव पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इतना मारा कि कर्मचारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। हमलावर इसके बाद भी नहीं रुके, उन्होंने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।


**वायरल सीसीटीवी फुटेज बनी सबूत**  

घटना का पूरा वाकया पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वायरल फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे एक युवक ने रामा राव को बेरहमी से पीटा। इस हमले में कर्मचारी को गंभीर चोटें भी आई हैं। पीड़ित ने जामुल पुलिस को शिकायत के साथ यह फुटेज सौंपा है, जो अब जांच का आधार बना है।


**पुलिस की सुस्ती पर सवाल**  

हैरानी की बात यह है कि घटना को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक न तो किसी आरोपी की पहचान हो सकी है और न ही कोई गिरफ्तारी हुई है। जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडे ने बताया कि वे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। लेकिन इस देरी से स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।


**सोशल मीडिया पर गुस्सा**  

वायरल वीडियो को देखकर लोग गुस्से में हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह घटना न केवल पेट्रोल पंप कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल उठाती है, बल्कि शहर में बढ़ती गुंडागर्दी को भी उजागर करती है।


पुलिस अब इस मामले में तेजी से कार्रवाई का दावा कर रही है, लेकिन सवाल यह है कि क्या पीड़ित कर्मचारी को जल्द इंसाफ मिल पाएगा?

Post a Comment

Previous Post Next Post