होली की रात बवाल: मारपीट कर फरार हुए तीन आरोपी आखिरकार चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजे गए जेल
राजनांदगांव —होली की खुशियां उस वक्त हिंसा में बदल गईं, जब ग्राम सिंघोला में मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया और तीन युवकों ने मिलकर एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद से फरार चल रहे तीनों आरोपी अब सुरगी पुलिस की गिरफ्त में हैं और उन्हें रविवार को जेल भेज दिया गया।
मामूली कहासुनी से बिगड़ा मामला, होलिका दहन की रात मचाया हंगामा
घटना होली पर्व की रात की है, जब महेंद्र उर्फ दादू सिन्हा, राकेश सिन्हा और नर्मदा उर्फ गोलू निषाद ने आपस में एकराय होकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की।
पीड़ित ने तुरंत इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई, लेकिन आरोपी वारदात के बाद गांव से फरार हो गए थे।
पुलिस की सख्ती काम आई, तीनों आरोपी गिरफ्तार
घटना को गंभीरता से लेते हुए सुरगी पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश दी। अंततः रविवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस का बयान – "कानून से नहीं बच सकते अपराधी"
सुरग थाना प्रभारी ने बताया:
"हमने पहले ही चेतावनी दी थी कि फरार आरोपी अधिक समय तक छिप नहीं पाएंगे। कानून से भागना आसान नहीं है।"
उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों पर सख्त धाराओं में केस दर्ज किया गया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।